सोजत सिटी/धीनावास। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धीनावास में मानव सेवा समिति के तत्वावधान में शिक्षण सामग्री व पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं भामाशाह डगराराम पंवार ने कहा कि “परोपकार ही मनुष्य की सच्ची पूंजी है।” उन्होंने कहा कि परहित में किए गए कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाते और हर व्यक्ति को समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

पंवार ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की 25 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री और पोशाकें वितरित कीं, साथ ही इन बालिकाओं की एक वर्ष तक की शिक्षण सामग्री का खर्च वहन करने की घोषणा भी की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति ने कहा कि शिक्षा जीवन की नींव है, और इसके बिना जीवन दिशाहीन हो जाता है। शिक्षक वीरेन्द्र पंचारिया ने शिक्षा को सफल जीवन का आधार बताया, वहीं शिक्षाविद नारायण गहलोत ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मानव सेवा समिति के महासचिव अशोक गहलोत ने भामाशाहों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सहयोग करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती दाकुदेवी, छैलाराम भायल, श्रवण उपाध्याय, लक्ष्मीदेवी, कुलदीप गहलोत, भगवानगिरी, रामलाल भायल, सुरेश गहलोत, प्रकाशसिंह पंवार, सीमा मीणा, सुशीला ज्याणी, भारती सोलंकी, कोमल रिणवा, मदनलाल, रमेश प्रजापति, महेशराम सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व ग्रामीणजन मौजूद रहे।