✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

सोजत सिटी। भादवा कृष्ण तृतीया के पावन अवसर पर मंगलवार को सोजत सिटी के रमेलॉव तालाब पर कजली तीज का उत्सव श्रद्धा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने तालाब की पूजा कर संकल्प लिया और तीज उद्यापन विधि संपन्न की।
कार्यक्रम का आयोजन पंडित राजू एवं सतू द्वारा कराया गया, जिन्होंने वेद मंत्रों और पारंपरिक विधान के साथ तालाब का पूजन करवाया। श्रीमती हेमा जोशी और श्रीमती किरण ने कजली तीज का उद्यापन विधिवत पूर्ण किया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने तीज माता से परिवार के सुख-समृद्धि, वैवाहिक जीवन की लंबी आयु और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
इस धार्मिक अवसर पर श्रीमाली समाज के अध्यक्ष श्री रमेश श्रीमाली, राजश्री श्रीमाली, प्रमोद जोशी, प्रेमलता ओझा और दिव्या जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर और तालाब की परिक्रमा कर तीज का पर्व मनाया।
कजली तीज का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और संस्कृति के संरक्षण का भी संदेश देता है।