अकरम खान की रिपोर्ट।
पाली। प्रसिद्ध अभिनेता रजा मुराद की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलने से शहर में आक्रोश फैल गया। स्थानीय निवासी व रजा मुराद फैंस क्लब के संचालक कलीम अख्तर ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
कलीम ने बताया कि 20 अगस्त 2025 को फेसबुक पर T.S.S. राणा नामक आईडी से यह फर्जी पोस्ट डाली गई, जिससे उनके साथ-साथ हजारों प्रशंसक गहरे सदमे में आ गए।
इसके बाद कलीम ने खुद रजा मुराद से संपर्क कर पुष्टि की, जिस पर अभिनेता ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह खबर झूठी है।
कलीम ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोक सके और किसी की प्रतिष्ठा व भावनाओं को ठेस न पहुंचे।