अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नगर के प्रमुख श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर में पिछले एक माह से चल रहा मास पारायण का पाठ रविवार को आयोजित यज्ञ के साथ संपन्न हो गया।
पिछले करीब 60 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पाठ में प्रतिदिन प्रात 7:00 बजे से 9:00 तक रामायण पाठ का सामूहिक वाचन किया जाता है ।

आज प्रातः पंडित जीतू महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन वेदी में सामूहिक आहुतियां दी गई।
अंत में आरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया , इस मौके मंदिर में आकर्षक श्रृंगार व सजावट की
गई ।
इस पावन आयोजन में बहादुर सिंह खींची, ब्रह्म प्रकाश मुंदडा ,नंदकिशोर अग्रवाल, गोवर्धन लाल गहलोत, पूर्व नायब तहसीलदार बाबूलाल , दिनेश चौहान , कृष्णा टेलर हरिनारायण पाराशर , प्रेमचंद पवार, जगदीश पाराशर, भंवरलाल माली , दीपक पलोड , गणपत लाल पाराशर, मोती सिंह राजपुरोहित, पुजारी ओमप्रकाश , बृजमोहन राठी, सुगन सिंह सोलंकी , यशवंत सोनी , ज्योति टेलर , नमन पाराशर , पुलकित पाराशर , चंदा माली , नीलिमा शर्मा नारायणी बाई सोनी , राजू भाई सोनी , लता मूलचंदानी , कौशल्या सुथार , सावित्री शर्मा आदि कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।