डॉ कालू खां देशवाली जुगल परिहार स्मृति राजस्थानी साहित्य सम्मान – 2025 से सम्मानित


रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
मेड़ता। जोधपुर की साहित्यिक व सामाजिक संस्था जुगल परिहार स्मृति समिति, जोधपुर द्वारा मीरा नगरी मेड़ता के वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार डॉ कालू खां देशवाली को स्व. श्री जुगल परिहार री स्मृति में आयोजित जुगल परिहार स्मृति राजस्थानी साहित्य सम्मान – 2025 स्टील भवन, शास्त्री सर्कल के पास, जोधपुर में एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया। सम्मान के तहत देशवाली को अतिथियों द्वारा साफा व मोतियों की माला मोमेंटो सम्मान पत्र व नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जहूर खाँ मेहर वरिष्ठ इतिहासकार व साहित्यकार ने की। मुख्य अतिथि जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास पूर्व न्यायाधीश, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान मानवाधिकार आयोग थे व विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोहर सिंह राठौड़ वरिष्ठ साहित्यकार रहे। कार्यक्रम का सरस संचालन राजस्थानी के कवि कथाकार वाजिद हसन काज़ी ने किया। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का साफा, मोतियों की माला वह मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष सुश्री कीर्ति परिहार ने स्वागत उद्बोधन पेश किया व कीर्ति शेष परिहार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।


अंत में संस्था सचिव रामेश्वर बोराणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार मीठेश निर्मोही शायर कवि अब्दुल समद राही, सोजत बुद्धाराम छाबा मेड़ता शंकर सिंह राजपुरोहित बीकानेर, असफाक फौजदार, मंजू शर्मा, दीपा परिहार छगन राव, अमजद खान, सुर्य प्रकाश सहित कई साहित्यकार और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
