खेल हमें अनुशासन सिखाता है : सत्तूसिंह भाटी
जिला स्तर कबड्डी एवं एथलेक्टिस में भैया-बहिनों ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। खेल हमें अनुशासन सिखाता है। अनुशासन के माध्यम से, आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं और अपने जीवन को अधिक संगठित और सफल बना सकते हैं उक्त उद्गार पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कृषि मण्ड़ी मार्ग सोजत में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरो के भैया बहिनों द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी एवं एथलेक्टिस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किए। सरस्वती वंदना से प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जैतारण, मारवाड़, राणावास, पाली व सोजत विद्या मंदिरों के प्रतिभागियों ने जोश के साथ भाग लिया जिसमें कबड्डी (शिशु, बाल, किशोर व तरूण वर्ग) व एथलेक्टिस (दौड़-100,200,400 मीटर, बाधा दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला, तस्तरी व भाला फेंक) में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कबड्डी में शिशु, बाल, किशोर, तरूण वर्ग में पाली व जैतारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला खेल प्रभारी मुकनाराम, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गहलोत ने सभी भैया बहिनों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त कर विजेताओ को बधाई दी। खेलकूद प्रतियोगिता में कमल सिह, नीरज शर्मा, प्रदीप, पारसमल, जितेन्द्र, राहुल, कल्याणी, कोमल, मेघना बालकिशन, भागीरथ, कमल व्यास इत्यादि उपस्थित रहें। मंच संचालन रामलाल सांखला ने किया ।
