सोजत सिटी।श्री बाबा रामदेव जी की पावन स्मृति में सोजत सिटी के बेरा गौरवा क्षेत्र में रामासनी बाला रोड पर 02 सितम्बर मंगलवार रात्रि 8:15 बजे से एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
भजन संध्या में देशभक्ति, भक्ति और लोक-संस्कृति से ओतप्रोत भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक महेश चौहान और त्रिशा सुथार (उदयपुर) अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद परिहार द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण तरुण मनोहर प्रजापत की डांस परफॉर्मेंस रहेगी, जो भक्तिरस में सराबोर कर देगी। कार्यक्रम का संयोजन कमल डिजिटल स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।
भजन संध्या की तैयारियों में राकेश देवड़ा, खिवराज देवड़ा, सुरेश देवड़ा, सुमेर देवड़ा, किशोर देवड़ा, रतन सांखला, नरपत तंवर, लक्ष्मण परिहार, मुकेश देवड़ा, पारस तंवर, संपत तंवर, कालूराम जी परिहार, सुरेन्द्र परिहार, रामेश्वर लाल सहित अनेक स्थानीय श्रद्धालु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्ति की लहरें इस संध्या को और भी विशेष बना रही हैं। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, लोकसंस्कृति और श्रद्धा का संगम साबित होगा।