सोजत रोड़ से अक्षय कुमार सैन की रिपोर्ट।
सोजत रोड। क्षेत्र के प्रसिद्ध अक्षय टेन्ट हाउस में आज अष्ट विनायक मण्डल की ओर से राधा अष्टमी के अवसर पर माँ राधा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक विधि-विधान के साथ की गई। महिला मण्डल ने माँ राधा की भक्ति में डूबे हुए भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। “राधे-राधे” के जयकारों से पूरा टेन्ट हाउस गूंज उठा।
कार्यक्रम में महिला मण्डल की किरण सैन, गायत्री शर्मा, कोकिला मेवाड़ा, पिंकी देवी, कंचन देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी सहित सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में भक्ति भावना और आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं।