सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

White Hair Remedy: यहां जानें इंडिगो पत्तों से बने पाउडर के फायदे और इस्तेमाल का तरीका
आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या बन चुका है। जहां पहले सफेद बाल बढ़ती उम्र का संकेत माने जाते थे, वहीं अब 20–25 साल की उम्र में ही कई लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। इस परेशानी से बचने के लिए लोग कैमिकल डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये डाई समय के साथ बालों को कमजोर, बेजान और और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में आयुर्वेद प्राकृतिक समाधान देता है।
फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर सफेद बालों को काला करने का नेचुरल नुस्खा बताया है। उनके अनुसार, इंडिगो पत्तों से बना पाउडर सफेद बालों को फिर से काला करने का एक असरदार उपाय है।
क्यों खास है इंडिगो?
100% नेचुरल और केमिकल-फ्री
इसमें अमोनिया, सल्फेट या पैराबेन नहीं होते
बालों को मजबूत और शाइनी बनाता है
हेयर कलर 4–6 हफ्ते तक टिका रहता है
स्कैल्प को हेल्दी रखता है और डैंड्रफ की समस्या भी कम करता है
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
2. एक नॉन-मेटैलिक (कांच/चीनी) बाउल में इंडिगो पाउडर डालकर पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें।
3. हाथों में ग्लव्स पहनकर बालों की जड़ों से सिरों तक पेस्ट लगाएं।
4. शावर कैप पहनकर 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें।
5. तय समय के बाद बालों को अच्छी तरह धोकर हल्के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
हिना के साथ ऐसे मिलेगा परफेक्ट शेड
डॉ. जैदी बताते हैं कि इंडिगो को अकेले भी लगाया जा सकता है, लेकिन अगर इसे मेहंदी (हिना) के साथ मिलाकर लगाया जाए तो अलग-अलग शेड मिलते हैं:
70% हिना + 30% इंडिगो → रेडिश ब्राउन शेड
50% हिना + 50% इंडिगो → डार्क ब्राउन शेड
30% हिना + 70% इंडिगो → नेचुरल ब्लैक शेड
नतीजा
अगर आप भी अपने सफेद बालों से परेशान हैं और बार-बार कैमिकल डाई से बाल खराब नहीं करना चाहते, तो आयुर्वेदिक तरीका अपनाकर देख सकते हैं। इंडिगो न सिर्फ बालों को नेचुरल ब्लैक शेड देगा बल्कि उन्हें मजबूत और हेल्दी भी बनाएगा।

