वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय उम्मेद गौशाला में आयोजित सोजत महोत्सव समिति की बैठक में कई प्रतियोगिताएं एवं आयोजनों का निर्णय लिया गया। बैठक पेंशनर्स समाज अध्यक्ष श्री लालचंद मोयल, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य श्री महेंद्र मेहता तथा श्री पुष्तत राज मुणोत के मार्गदर्शन में हुई। सर्वसम्मति से सभी प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक श्री अनोपसिंह लखावत को नियुक्त किया गया।

महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री जोगेश जोशी ने कहा कि नगर जनों एवं 36 कौम से मिल रहा सहयोग उत्साहवर्धक है। उपाध्यक्ष श्री भवानी शंकर सोनी ने कहा कि आमजन एवं विभिन्न विभागों का सहयोग महोत्सव को प्रादेशिक पहचान दिलाएगा। प्रधानाचार्य श्री दीप सिंह राजावत ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरण अभियान चलाने का सुझाव दिया। सोजत रोड से आई श्रीमती अर्चना लढ्ढा ने कहा कि आयोजन से संस्कृति, ऐतिहासिक-धार्मिक स्थल एवं स्वच्छता के प्रति युवाओं में जिज्ञासा बढ़ेगी।

भारत विकास परिषद् के श्री रामस्वरुप भटनागर ने कहा कि आयोजन का दायरा लगातार बढ़ रहा है, जो सकारात्मक संदेश है। सहसचिव श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक संस्थाओं, नगर पालिका एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से कार्य हो रहा है। इस मौके पर श्री सत्तुसिंह भाटी, सुश्री किरण बौराणा, श्री श्यामलाल व्यास सहित कई लोगों ने उपयोगी सुझाव दिए।
यह होंगे आयोजन – बैठक का आगाज लोकगीत एवं आडियो-वीडियो विषय निर्माता पेंटर दलपत द्वारा ‘ये सोजत शहर मेहंदी का शहर है’ गीत से हुआ। उपाध्यक्ष श्री भवानी शंकर सोनी एवं सहसचिव श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत अधिष्ठात्री देवी सेजल माता मंदिर पर 22 सितम्बर को नवरात्रि स्थापना व महाआरती से होगी।
24 सितम्बर – चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में सुश्री निधी अनोपसिंह लखावत द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जिसमे विजेताओं को क्रमशः 5100-5100, 3100-3100 एवं 2100-2100 रुपये, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिए जाएंगे।
24 सितम्बर – आदर्श विधा मंदिर में मेहंदी प्रतियोगिता समय 3 से 5 बजे, 25 सितंबर को बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा
अन्य प्रतियोगिताएं अलग अलग स्थानो पर आयोजित होगी जिसमे वॉलीबॉल, राजस्थानी समूह नृत्य, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताएं होंगी। हर प्रतियोगिता मे आकर्षक ईनामी राशि व पारितोषिक रखे जाएंगे।
आसोज सुदी नवमी – सेजल माता मंडल द्वारा भीकाराम प्रजापत, दुर्गाराम, पुनाराम आदि की अगुवाई में भव्य जुलूस निकाला जाएगा।
नगर पालिका प्रशासन, चेयरमैन श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम, ईओ श्री पुरुषोत्तम पंवार, पार्षदों व महोत्सव समिति के प्रयासों से अखिल भारतीय स्तर का विराट कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा, जिसमें देश-प्रदेश के ख्यात कवि प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव समिति ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों के गठन की घोषणा भी की।
इस मौके श्री हितेन्द्र व्यास श्री दीपसिंह राजावत्, श्री रामस्वरुप भटनागर ,श्री भवानी शंकर सोनी, श्री राजेश अग्रवाल,श्री चुन्नीलाल बोस, श्री श्यामलाल व्यास, श्री जवरी लाल बोराणा , श्री प्रभुरांगी ,श्री अशोक सेन श्री सत्तुसिह भाटी ,श्री चम्पालाल खोरवाल, श्री राजकुमार चौधरी,श्री अकरम खान,श्री मोहन लाल,श्री दलपत पेंटर, टीना जांगिड़ ,ज्योति सोनी ,मोनिका मालवीय ,पूर्णिमा,श्री रंजीत सिंह राजपुरोहित, श्री रतनलाल बंजारा,श्री रशीद गौरी, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक का सरस संचालन श्री चेतन व्यास ने किया।
