अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार सांय नेहड़ा बेरा बस्ती में द्विधारा पथ संचलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी चेतनगिरी जी महाराज, पुज्य सुमिरन साहेब, संत मुमुक्षु रामराम स्नेही महाराज एवं संत रणछोड़ दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।
आयोजन समिति के रमेश सांखला ने बताया कि सोमवार सांय 4:15 बजे से शुरू होने वाले द्विधारा पथ संचलन में
महाराणा प्रताप दल का एकत्रीकरण दुर्गा सागर पर तथा केशव दल का एकत्रीकरण मालियों की बाड़ी पर होगा।
इसके बाद दोनों दल एक साथ नेहड़ा बेरा के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पथ संचलन करेंगे, जिसका समापन एंव धर्म सभा सतगुरु आदर्श विद्या मंदिर स्कूल नेहड़ा बेड़ा प्रांगण मे सम्पन्न होगी।
आयोजन की तैयारियों में नेनाराम निकुंम, पार्षद राकेश पंवार, मदन गेहलोत,भोमाराम गेहलोत, रामलाल निकुंम, पुना राम, हितेश गेहलोत, भरत गेहलोत, सुरेश निकुंम, राकेश सांखला और विक्रम सांखला सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।



