अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए गौपुत्र सेना सोजत ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए तीन यूनिट B-नेगेटिव रक्त की व्यवस्था कर उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
सोजत अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति को पिछले 17–18 दिनों से पैर में गंभीर घाव के कारण इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले तीन यूनिट B-नेगेटिव ब्लड की मांग की थी, लेकिन सोजत ब्लड बैंक में लंबे समय से यह ग्रुप उपलब्ध नहीं था। आसपास के रक्तवीरों से भी संपर्क किया गया, परंतु पिछले तीन महीनों में ब्लड डोनेशन कर चुके होने के कारण कोई डोनर उपलब्ध नहीं हो पाया।
स्थिति गंभीर होती देख गौपुत्र सेना सोजत ने पाली बांगड़ हॉस्पिटल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मांगीलाल जी और अरविंद जी राठौड़ से संपर्क किया। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत डोनर्स से संपर्क साधा और तीन यूनिट रक्त की व्यवस्था करवाई।
गौपुत्र सेना राजस्थान प्रदेश प्रभारी दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि गौपुत्र सेना वर्ष 2015 से गौसेवा, मानव सेवा और रक्त सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के सदस्य हर पल समाजसेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
इस सेवा कार्य में गौपुत्र सेना पाली जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि मेवाड़ा, डॉ. मांगीलाल और अरविंद राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। संगठन ने डॉ. मांगीलाल और अरविंद राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने मानवता का फर्ज निभाया।
