गलेंडर मशीन से साहिल के लगा पेट में चीरा
डॉक्टर्स टीम ने कड़ी मेहनत कर बचाई जान

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सोजत के राजकीय चिकित्सालय में साहिल नाम का युवक को लाया गया उसके पेट में गलेंडर मशीन से चीरा लग जाने से उसकी आंते एवं अमाश्य बाहर आ गया, जिसे परिजन चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर्स तुरन्त उसे ऑपरेशन थियरेटर ले गये एवं ऑपरेशन कर उसे बचा लिया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि चण्डावल ग्राम में एक युवक साहिल पुत्र विजय कुमार कोकवाल मुलतः करोली जिले का रहने वाला चण्डावल में एक मकान में मार्बल लगाने का कार्य कर रहा था कि अचानक पत्थर काटने वाला गलेंडर उसके हाथ से छुट कर उसके पेट पर लग गया, जिससे पेट पुरी तरह से चीर गया एवं अमाश्य एवं आंते बाहर आ गई, जिसे परिजन सोजत के चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी हालात गम्भीर देखते हुए तुरन्त सर्जन डॉ. देवीसिंह, एनेशिसिया डॉ प्रतापराम सीरवी, डॉ रमेश चौधरी, डॉ लक्ष्मीनारायण सोलंकी, नर्सिंग ऑफिसर जगदीश जागिड़ एवं वार्ड बॉय गोविन्दराम एवं रमेश उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गए और तकरीबन एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आपरेशन कर साहिल की जान बचाने में कामयाब हुए। परिवार एवं रिश्तेदारों द्वारा डाक्टर टीम को धन्यवाद दिया।