1. भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप इंडेक्स में 4% की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

देश और राज्यों की बड़ी खबरें
2. पीएम मोदी ने जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांदरबल से लेह को जोड़ने वाली जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह टनल श्रीनगर से सोनमर्ग और लद्दाख तक हर मौसम में सुगम यात्रा को सुनिश्चित करेगी।
3. महाकुंभ और लोहड़ी का जश्न
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के आरंभ और लोहड़ी के उत्सव को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रयागराज में महाकुंभ में आज करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं।
4. ‘नया कश्मीर’ का सपना साकार हो रहा है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में अब लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने और लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जाते हैं। कश्मीर अब फिर से ‘धरती का स्वर्ग’ बन रहा है।
5. जम्मू-कश्मीर में 60% आतंकी पाकिस्तानी: सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाकिस्तानी हैं। उन्होंने LAC पर मौजूदा हालात की भी जानकारी दी।
6. ‘भारत वैश्विक मंच पर अहम खिलाड़ी’: विशेषज्ञ
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना इस बात का संकेत है कि भारत वैश्विक मंच पर एक अहम भूमिका निभा रहा है।
7. डिफेंस डील में भारत का बड़ा कदम
भारत 1.5 लाख करोड़ रुपये की डिफेंस डील करने जा रहा है। इस डील से अत्याधुनिक हथियार भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होंगे।
8. किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर
49 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत चिंताजनक हो गई है। उनका मांस सिकुड़ने लगा है। वहीं, शंभू-खनौरी मोर्चे पर किसान संगठनों की मीटिंग जारी है।
9. तमिलनाडु के स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाया
तमिलनाडु के एक स्कूल में बच्चों से टॉयलेट और कैंपस की सफाई करवाने का मामला सामने आया। प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
10. संजय राउत ने I.N.D.I.A ब्लॉक पर सवाल उठाए
संजय राउत ने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक में तालमेल की कमी है। उन्होंने कांग्रेस पर सहयोगियों को कमजोर करने का आरोप लगाया।
11. सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद को लेकर दिया बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनके पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने मीडिया की अटकलों को खारिज किया।
12. श्रीगंगानगर में सड़क हादसा: 3 की मौत
राजस्थान के श्रीगंगानगर में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत के कारण यह हादसा हुआ।
13. दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर हाईकोर्ट का सवाल
CAG रिपोर्ट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में उल्लेखित शराब नीति पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए थी।
14. महाकुंभ में 10 लाख गाड़ियों की पार्किंग
महाकुंभ में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 12,000 जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। 130 पार्किंग स्थलों में 10 लाख गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
15. महाकुंभ में 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में आज 44 घाटों पर 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 12 किमी पैदल चलना पड़ा।