माली सैनी महासभा का जिला अध्यक्ष ने किया विस्तार
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष छुटटनलाल सैनी एवं सागर महावर महामंत्री मुख्यालय के अनुमोदन के बाद माली सैनी महासभा के प्रेमचन्द गहलोत जिलाध्यक्ष पाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पाली जिले में महासभा का विस्तार कर संगठन को मजबूत करने के उददेश्य से संरक्षक पद पर बींजाराम गहलोत, प्रेमचन्द सोलंकी, उत्तम तंवर, हरिकिशन चौहान को मनोनीत किया ।
साथ ही वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर देवाराम तंवर नाथलकुण्डी एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर ललित पालरिया एवं जिला महासचिव पद पर धूलाराम पालरिया को मनोनीत कर कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी पर माली समाज सोजत में खुशी जाहिर की।