बालासाहेब ठाकरे के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के जन्म जयंती पर संत श्री लिखमीदास महाराज गौशाला पर बैठक का आयोजित किया गया जिसमें बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर पर माला व फूल अर्पित कर जन्म जयंती मनाई गई। सोजत तहसील प्रमुख जितेंद्र पालरिया की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया तहसील प्रमुख जितेंद्र पालरिया ने बताया कि गाय माता को हरचारा व गुड खिलाकर बालासाहेब ठाकरे को याद किया गया वहीं 2 मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसी मौके पर सैकड़ो शिव सैनिकों ने नशा मुक्त होने का भी संकल्प लिया गया और सोजत में हिंदू को आगे बढ़ने का कार्य किया जाए इसको इसको लेकर कई संगठनों ने बाल ठाकरे को याद किया गया।