श्री आईमाता राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रशासन की उत्कृष्ट पहल
महाविद्यालय की छात्राओं से करवाया झण्डारोहण
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। श्री आईमाता राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रशासन ने उत्कृष्ट पहल करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा झण्डारोहण करवा कर एक नई मिसाल पेश की है। कालेज प्राचार्य ड़ा हेमंत शर्मा ने बताया कि महिला शिक्षा के साथ महिलाओं कि समाज मे अग्रणी भुमिका रहे इसी उद्देश्य ये यह झण्डा रोहण छात्राओं से करवाया गया।
76 वें गणतंत्र दिवस समारोह मे श्री आईमाता राजकिय कन्या महाविद्यालय मे इस बार झण्डारोहण छात्र प्रतिनिधि सुश्री सानिया खान, सुश्री पार्वती प्रजापत एंव सुश्री किर्ती के हाथो से किया गया ।
श्री आईमाता कन्या महाविद्यालय गणतंत्र दिवस समारोह मे प्राचार्य ड़ा हेमंत शर्मा, दिव्याशी चौहान, राकेश, मुकेश मेवाड़ा सहित कई विशिष्ट मेहमानों के साथ कालेज कि सभी छात्राएं उपस्थित थी। झण्डारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और मिष्ठान वितरण किया गया।