महाविद्यालय को मिला सवा लाख का फर्नीचर
भामाशाह आर. पी. सिंह परिहार ने भेंट किया फर्नीचर
महाविद्यालय प्रशासन ने किया भामाशाह परिहार का अभिनंदन

पवन पहाड़िया
लाडनूँ। परिक्षेत्र के एकमात्र सरकारी बालिका उच्च शिक्षण संस्थान में छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अप्सरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सी.ई. ओ. एवं महादेव इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के सी. एम.डी. भामाशाह आर. पी. सिंह परिहार ने महाविद्यालय को सवा लाख की राशि का फर्नीचर भेंट किया है। महाविद्यालय प्रशासन के आमंत्रण पर श्री परिहार गणतंत्र दिवस समारोह में महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचे। उनके साथ जोधपुर के सफल उद्यमी अशोक परिहार एवं कुलदीप सिंह सांखला ने भी शिरकत की।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने बताया कि नवीन भवन में शिफ्ट होने के बाद महाविद्यालय के भौतिक संसाधनों में अभिवृद्धि हेतु भामाशाहों से संपर्क किया जा रहा है। इस कड़ी में जन सहयोग का श्रीगणेश फर्नीचर प्राप्ति से हुआ है। डॉ. चारण ने कहा कि महाविद्यालय में भौतिक संसाधन संवर्द्धन समिति के संयोजक सुरेंद्र कागट के प्रयासों से यह सवा लाख रुपये का फर्नीचर मिला। भामाशाह द्वारा *महाविद्यालय को 125 प्लास्टिक कुर्सियां, 12 ऑफिसर चेयर्स तथा 02 लकड़ी की सेंटर टेबल भेजी गई है, जो महाविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है।* उन्होंने बताया कि यह फर्नीचर 25 जनवरी को महाविद्यालय को भेंट किया गया।
श्री सुरेन्द्र कागट ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा *भामाशाह श्री आर.पी.सिंह परिहार का अभिनंदन-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर तथा साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया*। यह सम्मान गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर *प्राचार्य डॉ. गजादान चारण, संयोजक सुरेंद्र कागट, IQAC सचिव अब्दुल हमीद मोयल, सदस्य श्रीमती दिव्या माथुर एवं डॉ. सुमन गोदारा एवं समाजसेवी नितेश माथुर* द्वारा किया गया।
भामाशाह *आर.पी.सिंह परिहार* ने कहा कि शिक्षा और वह भी बालिका शिक्षा जैसे प्रोजेक्ट में यथाशक्य सहयोग कर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि *धन की तीन गतियां मानी गई है-दान, भोग एवं नाश। इनमें सबसे श्रेष्ठ गति दान ही होती है*। मुझे महाविद्यालय प्रशासन ने अवसर उपलब्ध करवाया, एतदर्थ आभार। उन्होंने आगे भी इसी तरह समय समय पर सहयोग का आश्वासन दिया।
*फर्नीचर प्राप्ति पर महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भामाशाह का करतल ध्वनि से स्वागत* किया। इस अवसर पर डॉ. गजादान चारण ने महाविद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से करवाए जाने लायक कार्यों की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि लाडनूँ नगर के संभ्रांत एवं सम्पन्न लोगों को इस हेतु आगे आना चाहिए।
समारोह में महाविद्यालय की *छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं, एकल नृत्य एवं समूह-नृत्य की प्रस्तुतियां* दी गई, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रस्तुतियां देने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।