महादेव मेडिकल स्टोर का हुआ भव्य शुभारंभ

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय बिजली घर कॉलोनी पाली रोड स्थित महादेव मेडिकल स्टोर का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को अतिथि डॉक्टर सुरेश गर्ग निर्देशक एसपीएसएम कॉलेज जाडन, पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी सम्पत राज तंवर, पूर्व प्रधानाचार्य जीवराज सिंह देवल, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल के कर कमलों से फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पण्डित घेवर लाल गुरु व झूमर लाल गर्ग द्वारा मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना कर विधि-विधान पूर्वक किया गया। सत्तूसिंह भाटी द्वारा अतिथियों का साफा मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नाथूसिंह भाटी, भंवर सिंह भाटी, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी श्रवन सिंह सोलंकी, मिट्ठू सिंह गहलोत, सत्येंद्र सिंह राठौड़ का सानिध्य रहा। मेडिकल स्टोर स्वामी महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह की अंग्रेजी दवाइयां की बिक्री रिटेल रेट में मुहैया कराई जाएगी जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को होगा


इस मौके पर भवानी सिंह भाटी, मानसिंह भाटी, पारस अखावत, भरत वैष्णव, धीरज गुप्ता, प्रमोद भाटी, कान सिंह, अजीत सिंह भाटी, अनिल जैन, फौजी अशोक सेन, फारुक खान, महेंद्र माथुर, रामस्वरूप भटनागर, जगदीश गहलोत, पुष्पराज मुणोत, जुगराज पवार, दिनेश सोलंकी, पदम सिंह मंडला, विप्लव टाक, ईश्वर सिंह मंडला, डॉ रशीद गोरी, राजेश पंवार, नवीन गुप्ता उपस्थित थे। शुभारंभ पश्चात सभी ने शुभकामनाएं दी। अल्पहार की बेहतरीन व्यवस्था की गई।



