वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट..
सोजत..वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा के नेतृत्व में सोजत शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी सोजत को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में सोजत शहर सहित क्षेत्र में शरारती एवं असामाजिक तत्वों का सरकारी संपदा यथा स्कूलों, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों में रात्रि में जमावड़ा हो जाता है तथा इन क्षेत्रों में असामाजिक तत्व चोरियां कारित करने, तोड़फोड़ करने तथा अन्य अवांछित गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। इन असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित गतिविधियों से आम जनता एवं जागरूक नागरिक परेशान है। जिन पर अंकुश लगाना अतिआवश्यक है।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी सोजत से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने तथा रात्रि कालीन गश्त बढ़ाने की कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, हितेंद्र व्यास, सत्यनारायण गोयल, डॉ रशीद गौरी, हीरालाल आर्य, सत्तूसिंह भाटी,अशोक सेन, श्यामलाल परिहार, शंकर लाल पारीक आदि सदस्य उपस्थित थे।