✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत, 9 अगस्त – महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने की दिशा में सोजत में निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को रेखा कंप्यूटर सेंटर में हुआ, जहां सैकड़ों नामांकनों में से 12 महिलाओं और बालिकाओं का चयन इस कोर्स के लिए किया गया। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सरकारी नौकरियों की तैयारी में सहायक होगी।
महिलाओं को मिलेगी डिजिटल शिक्षा की ताकत
इस अवसर पर कार्यक्रम के निदेशक राजेश बोराणा ने बताया कि आरएससीआईटी कोर्स आज के समय में सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा, “किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके नागरिकों की शिक्षा और कौशल पर निर्भर करती है। यह कोर्स महिलाओं को रोजगार के नए अवसर खोजने में मदद करेगा।”
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम में नगरपालिका की पूर्व पार्षद रेखा देवी, भावना भाटी, संगीता पटेल, अभिषेक वैष्णव, आशीष, राजाराम राठौड़ और कविता टांक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और महिलाओं को डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
रेखा कंप्यूटर सेंटर पर उपलब्ध सेवाएं
रेखा कंप्यूटर सेंटर, सोजत में विभिन्न डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- नए बैंक खाते खोलना
- आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स
- रॉयनेट एक्सप्रेसो मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर (राजस्थान)
- ई-मित्र सुविधा
- सभी बैंकों की बैंक स्टेटमेंट सेवाएं
- सिबिल रिपोर्ट प्राप्त करना
- फास्टैग रिचार्ज (सभी बैंकों के लिए)
महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस तरह के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल क्षेत्र में दक्षता प्रदान कर रोजगार के नए रास्ते खोलते हैं। अगर आप भी इस कोर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो रेखा कंप्यूटर सेंटर, सोजत (मो. 9602660389) से संपर्क कर सकते हैं।