पत्रकार अकरम खान कि रिपोर्ट
सोजत..पाली जिला भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील भण्डारी ने अपने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार सोजत शहर का दौरा किया। इस दौरान सोजत के हजरत नुरशाह बाबा मस्तानशाह बाबा दरगाह कमेटी की ओर से उन्हें गरिमामयी स्वागत दिया गया। दरगाह कमेटी अध्यक्ष साकिर राजा सिलावट ने अपनी पूरी टीम के साथ सुनील भण्डारी को साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह में अकबर पठान, सिपाही कैशियर, मोहसिन अली सैयद सेक्रेटरी, सरफराज सिलावट (गफूर), मोहम्मद साजिद सिपाही, जाकिर सिपाही और अन्य दरगाह कमेटी सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपने स्वागत के लिए दरगाह कमेटी का धन्यवाद किया और कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोजत में भाजपा को मजबूत करेंगे।
सुनील भण्डारी ने सोजत के क्षेत्रवासियों से भाजपा की नीतियों को सही दिशा में लागू करने का आह्वान किया और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस दौरान वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें अपने समर्थन का भरोसा दिया।
समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनील भण्डारी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने के लिए उत्साह से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।