✍️.पत्रकार अकरम खान के साथ सोजत रोड़ से अक्षय कुमार सेन कि रिपोर्ट
सोजत रोड के निकटवर्ती माण्डा गाँव में एक गंभीर हादसा हुआ, जब एक केम्पर गाड़ी सड़क पर विचरण कर रहे जानवरों को बचाने के चक्कर में पलट गई। यह हादसा आज सुबह के समय हुआ,स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग माताजी के मंदिर में प्रसादी के लिए जा रहे थे।
घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को तुरन्त पास के अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के अनुसार, केम्पर में सवार कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि एक को सोजत रोड़ के राजकिय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसके अलावा, दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है ।
गाडी मे सवार कुछ लोग धुधला गाँव के और कुछ लोग वोपारी गाँव के बताए जा रहे है।