विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह 13 को
सांस्कृतिक कार्यक्रम आदित्य का होगा आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह 13 फरवरी 2025, गुरुवार दोपहर 3.00 बजे नवचौकिया स्थित शंकर बाग में आयोजित किया जाएगा संस्था संरक्षक पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आदित्य का आयोजन होगा जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देंगे। वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी ने बताया कि दसवीं के विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक लगाकर व माला पहनाकर श्रीफल प्रदान कर बहुमान किया जाएगा व भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के समस्त स्टाफ तैयारीयों में जुटे हुए हैं।