राही परिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे पहाड़िया

शबनम साहित्य समिति ने किया पहाड़िया का भव्य स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। राजस्थानी हिंदी के वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक पवन पहाड़िया अपने एक दिवसीय दोहरे पर मेहंदी नगरी सोजत पहुंचे वहां कवि शायर अब्दुल समद राही की पुत्री शबनम व पुत्र मोहम्मद इम्तियाज को शादी पर आर्शीवाद और शुभकामनाएं दी। वहीं राही भवन के अतिथि सभागार में शबनम साहित्य समिति द्वारा पहाड़िया का भव्य स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष अब्दुल समद राही व संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत द्वारा साफा, फूलों का हार पहनाकर व सोजत की मेहंदी भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर, फतूराम छाबा, जनकवि कैलाश दान चारण, रामस्वरूप भटनागर डॉ रशीद गौरी, नवनीत राय रुचिर, विशन सिंह भाटी, उमाशंकर द्विवेदी, रिहाना रानू जावेद राही, सीमा परवीन, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी फौजी अशोक सेन दिनेश सोलंकी, अब्दुल गनी ताजक, अनवर पठान, मोहम्मद उमैर, साजेफ शेख, मोहम्मद उजैर, अलीना आदि उपस्थित थे। आपको बता दें कि पहाड़िया साहित्य अकादमी दिल्ली के बाल साहित्य पुरस्कार के साथ दर्जनों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं आपकी संस्था द्वारा एक लाख एक इक्यावन हजार का एक और इग्याराह हजार के अठाईस पुरस्कार हर वर्ष राजस्थानी के साहित्यकारों को प्रदान किए जाते हैं। राजस्थानी भाषा मान्यता मान्यता हेतु 2012 से अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति वह नेम प्रकाशन डेह के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष 300-400 भाषा प्रेमियों की उपस्थिति में अब तक राजस्थानी के जाने-माने 109 साहित्यकारों के सम्मान के साथ-साथ राजस्थानी व हिंदी भाषा की 40 पुस्तकों का लोकार्पण किया है। आपकी दो दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। आप भारतीय जीवन बीमा निगम में आजीवन चैयरमेन क्लब सदस्य भी हैं।इस अवसर पर पहाड़िया ने अपनी पुस्तकें भेंट की।
