पाली। हैदर कॉलोनी निवासी मुजफ्फर हुसैन शुक्रवार को न्यू सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदने गए थे, जहां उनका पर्स गिर गया। पर्स में लगभग 7-8 हजार रुपए, ए.टी.एम. कार्ड और आई.डी. कार्ड थे। मुजफ्फर हुसैन ने पर्स की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
शनिवार को जब वह फिर से सब्जी मण्डी के पास से गुजर रहे थे, तो ठेले पर फल बेचने वाले व्यापारी खेताराम ने उन्हें बुलाकर बताया कि उनका पर्स उसे मिला है। इसके बाद पर्स को मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई की अध्यक्षता में मुजफ्फर हुसैन को सौंपा गया। इस ईमानदारी के कार्य की मुस्लिम समाज ने काफी सराहना की और सभी ने खेताराम का धन्यवाद किया।
समाजसेवी रिजवान चढ़वा, मुजफ्फर हुसैन खैरादी, युनुस भाई छीपा, हाजी मेहबूत टी, हसन भाटी, रमेश भाई , प्रकाश भाई सहित कई लोग इस मौके पर उपस्थित थे।
यह घटना एक सशक्त संदेश देती है कि ईमानदारी आज भी हमारे समाज में जीवित है और हमें ऐसे कार्यों की सराहना करनी चाहिए।