✍️.वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
जोधपुर।सरदारपुरा थाना क्षेत्र स्थित ओलंपिक के सांघी पेट्रोल पंप के बाहर रविवार रात एक महिला और उसकी बच्ची के साथ बदमाशों ने मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। महिला ने इसकी शिकायत सरदारपुरा थाने में जाकर की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि महिला और उसकी बच्ची जब पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर रुकी थीं, तभी कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद बदमाश युवकों ने महिला और उसकी बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई और काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। एसआई विश्राम मीणा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम आरोपियों का पीछा करने के लिए मौके से रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार, बदमाश मंडोर की दिशा में भागे थे।
महिला ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में जांच और कार्रवाई करने में जुटी हुई है।