अकरम खान कि रिपोर्ट।
17 फरवरी, 2025 – सोजत। मालियों की हवेली में आज पाली जिला माली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ताराचंद जी टांक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त दुकानदारों द्वारा उन्हें माला और साफा पहनाकर माली समाज अध्यक्ष बनने पर स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
समारोह में सोजत के प्रमुख समाजसेवियों और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिसमे राकेश भटनागर, नाराराम टांक, राकेश देवड़ा, किशोर देवड़ा, ओम प्रकाश सोलंकी, लक्ष्मण राम, कानाराम चौहान, जितेंद्र पालरिया, नरपत राज गहलोत, जवरी लाल बोराणा, सिकंदर टांक, प्रवीण टांक, सिद्धार्थ देवड़ा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का आयोजन मालीयो कि हवेली के दुकानदारों ने आयोजित किया था, जहां सभी दुकानदारो और मित्रो ने श्री ताराचंद जी टांक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने उन्हें माली समाज के प्रति उनकी निष्ठा और कार्यक्षमता के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में समाज की उन्नति की उम्मीद जताई।
श्री टांक ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और माली समाज की एकता और समृद्धि के लिए अपने कार्यों को दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के विकास में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और सभी से एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने की अपील की।