✍️.वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और अशोक मीणा भी सस्पेंड किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) चुनाराम जाट की ओर से की गई, जिन्होंने एक शिकायत के बाद पूरे मामले की गहन जांच शुरू की थी।
यह पूरा मामला 1 किलो 600 ग्राम सोने की बरामदगी से जुड़ा हुआ है। मामले की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ सोने के आभूषण सोजत पुलिस के कब्जे में आए थे, जिनकी जांच के बाद कुछ असंवैधानिक गतिविधियाँ सामने आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चुनाराम जाट ने जांच की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस महानिदेशक ने तत्काल प्रभाव से पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और अशोक मीणा को भी निलंबित किया गया, जिनके साथ इस मामले में संलिप्तता पाई गई थी।