

✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोजत में घांची समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह विशाल जुलूस पांच मोहल्ला हाल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनेश्वर धाम पहुंचेगा, जहां श्रद्धालुओं के लिए लड्डू प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
भक्ति, उत्साह और परंपरा का संगम बना जुलूस
घांची समाज द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकियां, राधा-कृष्ण स्वरूप, पंजाबी बैंड, शिव तांडव नृत्य और डांडिया गेर का विशेष आयोजन किया , भक्तगण “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष के साथ नगर में आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण किया
नगर में भक्ति की अनोखी छटा
शोभायात्रा के मार्ग को आकर्षक सजावट से अलंकृत किया । नगर के प्रमुख मंदिर मार्ग, मुख्य चौक और बाजारों में श्रद्धालु फूलों की वर्षा की, वहीं शिव भक्तों को दूध और ठंडाई का प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने है, जिसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

शिव भक्तों के लिए विशेष आयोजन
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर पुनेश्वर धाम में विशाल आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शिवमहिमा पर आधारित कथा वाचन, भजन संध्या और शिव तांडव स्तोत्र के पाठ का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब सकें।
नगरवासियों में उत्साह, तैयारियां जोरों पर
महाशिवरात्रि को लेकर पूरे सोजत नगर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। घांची समाज के वरिष्ठ सदस्यों और आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी हैं और नगर के सभी श्रद्धालुओं से इसमें अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की ।
➡️ आप भी इस पावन पर्व पर सोजत आकर भगवान भोलेनाथ के दिव्य उत्सव का हिस्सा बनें और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
हर हर महादेव!