अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। निकटवर्ती बसाना गांव स्थित ऐतिहासिक श्री कालका माता मंदिर में शनिवार को सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं एकत्रित हुईं और माता कालका के चरणों में अपने सुहाग की लंबी उम्र, पारिवारिक सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत माता जी की पूजा-अर्चना और आरती से हुई। तत्पश्चात महिलाओं ने एक-दूसरे को लहरिया ओढ़ाकर सामूहिक नृत्य किया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। महोत्सव में पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।
वहीं, मंदिर के समीप बह रही नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर धार्मिक पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी देव नाथ की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सावन माह के महत्व पर प्रकाश डाला।
महोत्सव में प्रमुख रूप से उमा सेन, कंचन सेन, नीतू कंवर, जनक कँवर, सज्जन कँवर, मंजू कँवर, आशा कँवर, भावना सेन, मनोहर कँवर, निर्मल कँवर, कुसुम कँवर, मीना कँवर सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।