वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोजत घांची समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में समाजबंधु और शहरवासी शामिल हुए। शिवभक्तों का जोश देखते ही बन रहा था, जो “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों से पूरे नगर को शिवमय बना रहे थे।
शहर के मुख्य मार्गों सहित मैन बाजार से निकले इस जुलूस का नगरवासियों और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं, जिनमें शिव-पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पंजाबी बैंड की मधुर धुनों पर युवा श्रद्धालु झूमते नजर आए, वहीं गैर नर्तकों ने अपनी विशेष प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
पुरणेश्वर धाम में विशाल आयोजन
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पुरणेश्वर धाम में विशेष आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं के लिए लड्डू प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही शिवमहिमा पर आधारित कथा वाचन, भजन संध्या और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया गया, जिससे भक्तगण शिवभक्ति में लीन हो गए।
यह विशाल जुलूस पांच मोहल्ला हाल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों एंव मैन बाजार से होता हुआ पुरणेश्वर धाम पहुंचा। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे शिवरात्रि पर्व की भव्यता और दिव्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
