✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगरीय निकाय और पंचायतीराज चुनावों में पूरी ताकत से उतरने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाई है। इस संबंध में रविवार को जयपुर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश स्तर और जिलों की कार्यकारिणियों में रिक्त पदों को भी शीघ्र भरने पर सहमति बनी।
प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार की तैयारी
बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव कपिल राजगुरु, रामेश्वर वैष्णव, दयाल डांगी और बाबू खान बागड़ी ने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी का संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। पार्टी का फोकस आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में मजबूती से उतरने पर है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है और सांगठनिक ढांचे को मजबूती दी जा रही है।
प्रदेश कार्यालय में हुई अहम बैठक
इससे पहले जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्यभर से विभिन्न संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनावों की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई और सभी नेताओं ने आगामी रणनीति पर सहमति जताई।
AAP की रणनीति से बढ़ेगी सियासी हलचल
राजस्थान में आम आदमी पार्टी की यह सक्रियता भाजपा और कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकती है। पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की रणनीति बना रही है। आगामी चुनावों में AAP का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखने योग्य होगा, लेकिन पार्टी ने अभी से चुनावी तैयारियों को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।