वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। फाल्गुन माह में प्रतिदिन अलग-अलग मंदिरों में आयोजित होने वाले फागोत्सव की कड़ी में कल रात श्री घाँचीयों की छोटी हथाई, पावटी का बास में भव्य फागोत्सव आयोजित किया गया। श्रद्धा और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में ठाकुर जी को फूलों से सजाया गया, और भक्तों ने श्रद्धा भाव से ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली।
फागोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों का आनंद लिया और भक्ति में झूम उठे। इस दौरान थाना राम बोराणा, सुन्दर मुलचंदानी, भानु प्रसाद सहित कई भक्तों ने भजनों की धुन पर नृत्य कर भक्तिमय माहौल बना दिया।
भजन संध्या की शुरुआत हरिनारायण पाराशर ने गणपति वंदना से की, जिसके बाद श्यामसुंदर शर्मा और सुधीर दवे ने एक से बढ़कर एक फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे-जैसे भजनों की धारा प्रवाहित होती गई, श्रद्धालु भक्ति रंग में रंगते गए और देर रात तक झूमते-गाते रहे।
इस अवसर पर चौधरी चेनाराम, रघुनाथ जागिड़, लक्ष्मण जी, कुन्दनमल, लालाराम, प्रमोद राठौड़, मदनसिंह जोधा, महावीर अखावत, कैलाश चावला, पारसमल बोराणा, अरूण जागिड़, सुरेश सेन, पार्षद तरूण सोलंकी, मदनलाल सोलंकी, प्रमोद राठौड़, हरिकिशन पंवार, अमरचंद सोलंकी, कानाराम पंवार, पुरुषोत्तम पारिक, डिगिश पारिक, हर्षित जागिड़, गजेन्द्र पंवार, भानू प्रसाद, राजू भाटी, हितेष माली सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
भक्तिरस से ओतप्रोत यह आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक भाग लिया और ठाकुर जी की कृपा का अनुभव किया।
