वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
राजस्थान में रीट परीक्षा के दौरान एक विवादित घटना सामने आई है, जिसमें परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी की जनेऊ उतरवाने का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना की पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दवे ने कहा कि देश इस समय 144 साल बाद आने वाले महाकुंभ के जरिए सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने की ओर अग्रसर है, लेकिन दूसरी ओर रीट परीक्षा में एक अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाकर सनातन संस्कृति का अपमान किया गया। उन्होंने इस घटना को सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक ‘जनेऊ संस्कार’ पर सीधा प्रहार करार दिया।
मामला स्वामी विवेकानंद सेंटर पुनाली का है, जहां परीक्षा में संयोजक सुपरवाइजर सुनीता एवं हेड कांस्टेबल शिवलाल ने अभ्यर्थी हेमेंद्र जोशी की जनेऊ उतरवाई। इस घटना को दवे ने “घृणित कृत्य” बताते हुए कहा कि यह केवल सनातन का अपमान नहीं, बल्कि अभ्यर्थी को मानसिक पीड़ा देने जैसा भी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी सनातन संस्कृति का अपमान करने की हिम्मत न कर सके।