


वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। रंगों के पर्व होली पर सोजत शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही शहर के हर गली-मोहल्ले में रंगों की फुहारें उड़ रही हैं। पुरुष, महिलाएं, बच्चे और युवा एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते हुए खुशियां मना रहे हैं।
युवाओं की टोलियां पूरे शहर में घूमते हुए जगह-जगह डीजे की मधुर धुनों पर थिरक रही हैं। जब भी दो टोलियां आमने-सामने आती हैं, तो हर्षोल्लास के साथ रंग डालकर और होली के गीतों पर नाचकर माहौल को और आनंदमय बना रही हैं।
इसी बीच, शहर में ढूंढोत्सव भी पारंपरिक रूप से मनाया गया। नवजात बच्चों की ढूंढ कर मंगल कामना की गई। ढूंढोत्सव के तहत परिवारजनों ने ढूढ करवा कर नन्हे-मुन्नों कि मंगल कामनाएं कर उनकी खुशहाली की प्रार्थना की गयी।
इसी क्रम मे गैरीयो कि टोली पहुँची माली समाज मे बड़ा बास के चौधरी गोरधनलाल गेहलोत के पोते की ढूंढ करने जहाँ चौधरी साहब स्वयम अपने पोते को गोद मे लेकर बैठे और विधि-विधान से ढूढ़ कि रस्मे उनके निवास स्थान पर संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु और परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को लड्डू और चना मसाला का प्रसाद वितरित किया गया।
सोजत में होली का यह उल्लास आज चरम पर रहा। रंगों के इस महापर्व में हर कोई मस्ती और उमंग के रंग में सराबोर नजर आ रहा है।