पाली से मोहम्मद जफ़र अशरफी कि रिपोर्ट।
पाली: हर साल की तरह इस साल भी हजरत मस्तान शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे(हजरत अब्दुल हई साहब) का उर्स बड़ी शान और शौकत के साथ 15 रमज़ानुल मुबारक 1446 हिजरी, मुताबिक 16 मार्च 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। उर्स का आगाज फज्र की नमाज के बाद होगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक होंगे।

उर्स का कार्यक्रम:
14 रमज़ान (शनिवार) को बाद नमाजे इशा संदल शरीफ पेश किया जाएगा।
15 रमज़ान (रविवार) को फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी होगी, और चादर पेश की जाएगी।
शाम 4:30 बजे झंडे का जुलूस दरगाह साल वाले बाबा (हैदर कॉलानी) से रवाना होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा, जहां बाद नमाजे असर चादर पेश की जाएगी।
मगरीब की नमाज के बाद जायरीनों के लिए लंगर तकसीम किया जाएगा।
ईशा की नमाज के बाद नातख्वानी और तकरीर का आयोजन होगा।
रात 12:30 बजे महफिले शम्मा होगी और रात 4:00 बजे रंग व कुल की रस्म अदा की जाएगी।

डॉ. खानू खान बुधवाली, चैयरमेन राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर, ने सभी जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद दी और आयोजन की सफलता की दुआ की। उर्स को लेकर पाली के मुस्लिम समाज में हर्ष का माहौल है और बड़ी संख्या में अकीदतमंद इस मौके पर शिरकत करेंगे।
