वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।

सोजत।भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री मदनलाल राठौड़ ने कल सोजत का दौरा किया। उनके साथ पूर्व काबिना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे भी उपस्थित रहे। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय श्री कालू भाई केडीएम तथा घांची समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री गवराराम भाटी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

इसके पश्चात प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ व अन्य कार्यकर्ताओं ने सोजत के पुखराज,सोहनलाल और अशोक सांखला मायलाआट स्थित सांखला परिवार द्वारा आयोजित पूज्य संत श्री अर्दनाम हुजूर साहेब की चौका आरती में भाग लिया और संत श्री हुजूर साहेब का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुम, भाजपा सोजत शहर मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति तंवर, नरपत सोलंकी, महामंत्री मोहनलाल जाट, माली समाज अध्यक्ष चम्पालाल सांखला, चौधरी गोरधनलाल गहलोत, लुंबाराम सांखला, गणपतसिंह पालरिया, ताराचंद सैनी, कानाराम, गोराराम, ताराचंद, मांगीलाल अटपड़ा, राजेश तंवर, श्रीराम कच्छवाह, केवलचन्द गहलोत, ओमप्रकाश सांखला, धर्मीचंद सांखला, शेरु भाई पालरिया सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सांखला परिवार द्वारा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ समेत सभी अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। कार्यक्रम का सरस संचालन प्रफुल्ल ओझा ने किया।