
पाली। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित उम्मेद मिल में रविवार दोपहर को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग मिल के स्पिनिंग सेक्शन में लगी, जहां धागा बनाने के लिए रॉ मेटेरियल रखा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेक्शन से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। मिल के श्रमिकों ने तत्काल मिल प्रबंधन को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल टीम में रामलाल गहलोत, संदीप वैष्णव, राहुल, अशोक पालीवाल, पारस गहलोत, रेखा, विजयराज पन्नू, ओम प्रकाश, भंवरलाल, रतन जावा और सत्यनारायण पारीख शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, लगभग 30 फीट लंबे सेक्शन में चार लेयर में रॉ मेटेरियल रखा हुआ था। आग टॉप लेयर में लगी, जिससे तेजी से फैलने का खतरा था। दमकल कर्मियों ने छत पर चढ़कर सीमेंट की चद्दरें हटाईं और आग को नियंत्रित किया।

हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मगर शुरुआती आकलन में लाखों रुपए का रॉ मेटेरियल नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।