सोजत। सोजत तहसील टेंट किराया व्यवसायी समिति की ओर से इस वर्ष होली के पावन अवसर पर भव्य होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समिति के चेयरमैन श्री मुकेश टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन क्षेत्र के समस्त टेंट व्यवसायियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों के आपसी मेलजोल और सौहार्द्र बढ़ाने के उद्देश्य से रखा गया है।

मुकेश टांक ने बताया कि कार्यक्रम में सोजत तहसील के सभी टेंट व्यवसायी एक साथ उपस्थित रहेंगे और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ देंगे। साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, समाजसेवियों और व्यापारिक जगत से जुड़े गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

फूलों की होली और पारंपरिक गैर नृत्य बनेगा आकर्षण का केंद्र
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में विशेष रूप से फूलों की होली खेली जाएगी, जिसमें सभी सदस्य और अतिथि आपस में रंग-बिरंगे फूलों से होली खेलते हुए आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देंगे। इसके अलावा, राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक गैर नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

सोजत तह.टेन्ट समिति अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत(घाँची) ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से व्यवसायियों के बीच समन्वय और सहयोग की भावना मजबूत होती है। साथ ही समाज में सौहार्द्र और उत्सव का माहौल बना रहता है।
साथ ही क्षेत्र के सभी टेन्ट व्यवसायी एक महत्वपूर्ण मिटीगं भी करेगे जिसमे टेन्ट व्यवसाय और उसे आगे बढाने को लेकर चर्चा कि जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने व्यवस्तिथ करने के लिए सोजत तह.समिति के प्रकाश गेहलोत(माली),सुजाराम राठोड़,कैलाश पंवार,ओमप्रकाश,मुकेश प्रजापत बगडी ब्लॉक अध्यक्ष भगवान राम सैणचा,सोजत रोड़ ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सैन,चण्डावल से मादूराम माली,सियाट से पारस सिरवी सहित सभी टेन्ट व्यवसायी साथी लगे हुए है।