सोजत सिटी। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना (शहरी नरेगा) के तहत नगर पालिका सोजत सिटी द्वारा निशुल्क रोजगार कैंप का आयोजन दिनांक 25 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सनसिटी पार्क, दिल्ली दरवाजा रोड, सोजत सिटी में आयोजित किया जाएगा।

वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार खोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों को सोजत क्षेत्र में रोजगार की आवश्यकता है, वे इस कैंप में भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपने साथ जन आधार कार्ड और मोबाइल फोन अवश्य लेकर आएं तथा अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराएं।

खुशखबरी यह भी है कि राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों की दैनिक मजदूरी दर में वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल 2025 से श्रमिकों को प्रतिदिन 259 रुपये के बजाय 285 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। यह पहल शहरी क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ श्रमिकों की आय में भी इजाफा करेगी।
