वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। शहर के विभिन्न मोहल्लों में श्वानों के काटने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे नागरिकों में भय व आक्रोश व्याप्त है। खासकर परीक्षाएं दे रहे बच्चों के लिए यह स्थिति और भी भयावह बन गई है। बच्चों को स्कूल जाने और घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।

धोलीवाड़ी, ढीरो का बास, नया पुरा, कोट का मोहल्ला, बड़ा बास स्थित पंचपीरों का चौक समेत कई इलाकों में आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार ये कुत्ते स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और राहगीरों के पीछे पड़कर उन्हें चोटिल कर रहे हैं। राहगीरों को जान बचाने के लिए रास्ता बदलना या भागना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व धोलीवाड़ी क्षेत्र में कुत्तों के काटने से बच्चों के घायल होने की शिकायत पर नगरपालिका ने कुत्ता पकड़ने की मुहिम चलाई थी, लेकिन स्थायी समाधान न होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

कुत्ते काटने से पीड़ित नागरिकों को महंगे इंजेक्शन लगवाने पड़ रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर श्वानों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।