सोजत सिटी, 25 मार्च – माली समाज पावटी का बास के चौधरी एवं माली समाज पाली जिला अध्यक्ष श्रीमान ताराचंद जी टाक सैनी ने अपने 58वें जन्मदिवस के अवसर पर एक अनुकरणीय पहल की।
उन्होंने होटल में पार्टी या केक काटने की बजाय समाजहित में योगदान देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले पुस्तकालय को प्रतिवर्ष ₹2100/- की सहयोग राशि देने की घोषणा की।
उनकी इस उदारता और समाज सेवा की भावना के लिए पुस्तकालय टीम ने आभार व्यक्त किया एवं जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
हमेशा हसमुख और मिलनसार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध भाई ताराचंद जी को सोजत की सभी सामाजिक संस्थाओं और समाज बंधुओं की ओर से भी शुभकामनाएँ दी गईं।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और सक्रिय रहें तथा समाज सेवा में इसी प्रकार अपना योगदान देते रहें।