पाली से जफर अशरफी के साथ इमरान कादरी कि रिपोर्ट।
पाली, 28 मार्च 2025: मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुम्मे की नमाज आज बड़े ही अदब और अकिदत के माहौल में अदा की गई। पाली सहित क्षेत्र के विभिन्न शहरों और गांवों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में मस्जिदों में पहुंचकर विशेष नमाज अदा की और मुल्क में अमन-शांति, भाईचारे की दुआएं मांगी।

मस्जिदों में श्रद्धालुओं की भीड़, माहौल रहा भावुक
पाली शहर सहित सोजत, मारवाड़ जंक्शन, बगड़ी नगर, चंडावल और आसपास के गांवों में अलविदा जुम्मे को लेकर विशेष रौनक देखने को मिली। सुबह से ही मुस्लिम मोहल्लों में चहल-पहल बढ़ गई थी। लोग नए कपड़ों में सजधजकर मस्जिदों की ओर रवाना हुए। मस्जिद के इमामों ने जुम्मे की तकरीर में रमजान के महत्व पर रोशनी डालते हुए नेकियों और इंसानियत के रास्ते पर चलने की सीख दी।
रातभर हुई इबादत, सुबह से ही रही रौनक
रमजान की 27वीं रात को लोगों ने पूरी रात जागकर इबादत की। तिलावत-ए-कुरान, नफिल नमाज और जिक्र में लोग डूबे रहे। इबादतगाहों में खास रोशनी और सजावट की गई थी। इसके बाद सुबह होते ही अलविदा जुम्मे की तैयारियां शुरू हो गईं। मस्जिदों में नमाज से पहले खुतबा (धर्मोपदेश) दिया गया, जिसमें रोज़े की फजीलत, जकात और फितरे की अहमियत पर जोर दिया गया।

अमन-चैन और भाईचारे की दुआ
अलविदा जुम्मे की नमाज के बाद नमाजियों ने खुदा से अमन-चैन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही, एक-दूसरे को अलविदा जुम्मे की मुबारकबाद दी। मस्जिदों से लौटने के बाद घरों में पारंपरिक पकवान बनाए गए और रोजेदारों ने अपने परिवार और मेहमानों के साथ मिलकर इफ्तार की तैयारियां शुरू कर दीं।
सुरक्षा और इंतजाम रहे चाक-चौबंद
शहर के प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि नमाजियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
ईद की तैयारियों में जुटे बाजार
अलविदा जुम्मे के साथ ही अब ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में रौनक बढ़ गई है और लोग ईद की खरीदारी में जुट गए हैं। खासकर कपड़ों, मिठाइयों और सेवइयों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।
पाली सहित पूरे क्षेत्र में अलविदा जुम्मे का यह खास दिन इबादत, भाईचारे और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अब सभी को ईद की चांद रात का बेसब्री से इंतजार है।