ईद उल फितर का त्योहार अकीदत के साथ मनाया
एक दूसरे के गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। मेहंदी नगरी सोजत में प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद – उल – फितर अकीदतों मोहब्बत के साथ मनाया गया । मुस्लिम मोहल्लों व मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया। ईद की नमाज के लिए मोमिन भाई भारी तादाद में जुलूस के साथ ईदगाह पहुंचे। ईद की नमाज़ ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे शहर काजी हाजी कमरूद्दीन रिजवी ने अदा करवाई। इसके अलावा शहर की खरादियान मस्जिद व शेखों की मस्जिद नयापुरा में भी ईद की नमाज अदा की गई व देश में अमन चैन आपसी मोहब्बत और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गई। सभी ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद फिर जुलूस पाली दरवाजा मेन बाजार सब्जी मंडी धान मंडी होते हुए मोहल्ला खरादियान पहुंचा रास्ते में जगह-जगह शहर काजी कमरुद्दीन रिजवी का हिंदू भाइयों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व मुस्लिम भाइयों को ईद की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। जुलूस में भारी तादाद में मुस्लिम भाई मौजूद रहे। ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी मर्सिगा राम जांगिड़ व वृताधिकारी जेठूसिंह के नेतृत्व में पुलिस का शहर में जगह जगह माकूल प्रबंध किया गया। जिसमें एडिशनल एसपी थाना अधिकारी देवी दान बारहठ सहित पुलिस कर्मियों आरएसी व होमगार्ड के जवानों ने अपनी महती भूमिका निभाई। मुस्लिम बंधुओं ने एसडीएम जांगिड़ व वृताधिकारी जेठुसिह का हार्दिक आभार जताया।



