सोजत। शहर के वरिष्ठ साहित्यकार,कवि,कथाकार, चित्रकार डॉ. रशीद ग़ौरी को प्राची डिजिटल पब्लिकेशन नैनीताल द्वारा साझा संकलन ‘आखिर कब तक’ में उत्कृष्ट अमूल्य साहित्यिक योगदान देने हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर ‘कलमकार सम्मान 2025’ से अलंकृत किया गया है।

इस ‘कलमकार सम्मान 2025’ से सम्मानित होने पर वरिष्ठ नागरिक समिति, पेंशनर समाज, भारत विकास परिषद, अभिनव कला मंच, रुचिर-विद्या साहित्य समिति, शबनम साहित्य परिषद, नूरानी कमेटी आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं शहर के समस्त साहित्यकारों, कवियों, कथाकारों एवं गणमान्यजनों ने डॉ. रशीद ग़ौरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।