बालप्रहरी राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह 13,14 व 15 जून,2025 को भुवनेश्वरी महिला आश्रम गैरसैण, चमोली में होगा आयोजित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
अल्मोड़ा। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बालप्रहरी द्वारा राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष 13,14 तथा 15 जून,2025 को भुवनेश्वरी महिला आश्रम गैरसैण जनपद चमोली, उत्तराखंड में बालप्रहरी एवं ‘ *श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम* के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ‘बालसाहित्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी में बाल कहानी, बाल कविता, बाल कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, आलेख वाचन, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
कैसे पहुंचें आयोजन स्थल गैरसैण
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण पहुंचने के लिए नेशनल कार्बेट पार्क क्षेत्र( उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित) रामनगर समीपवर्ती रेलवे स्टेशन है। गैरसैण के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी गैरसैण के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है। हल्द्वानी (काठगोदाम) व रामनगर से गैरसैण के लिए बस व शेयर टैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। देहरादून व हरिद्वार से भी ऋषिकेश – श्रीनगर व कर्णप्रयाग होते हुए गैरसैण तक सीधी बस सेवा उपलब्ध है। गैरसैण के लिए दिल्ली से सीधी बस सेवा उपलब्ध है। रामनगर व काठगोदाम रेलवे स्टेशन दिल्ली,मुंबई, जयपुर,लखनऊ, कोलकाता, गोरखपुर आदि महानगरों से सीधे रेल सेवा से जुड़ा है।
यह रहेगी व्यवस्था
संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले आमंत्रित अतिथियों के सामूहिक आवास व भोजन की व्यवस्था (13,14 तथा 15 जून को) आयोजक मंडल द्वारा की जाएगी। बालसाहित्य रचनाकार उक्त संगोष्ठी में सादर आमंत्रित हैं। अपनी सहभागिता की सूचना/सहमति/आलेख 1 मई,2025 तक डाक या मेल से भिजवाकर करें। वाट्सअप से सहमति मान्य नहीं होगी। सहमति व्यक्तिगत तौर पर देनी है। आपके साथ दूसरे साथी आ रहे हैं तो उन्हें भी अलग से सहमति मेल या पत्र से देने के लिए कहिएगा। सहभागिता करने वाले मित्रों को पंजीकरण शुल्क 300 रुपए तथा बालप्रहरी की सदस्यता पूर्व में जमा कराना अनिवार्य होगा। कम समय को देखते हुए रेलवे आरक्षण कराया जा सकता है। सहमति देने वाले मित्रों को कार्यक्रम का विवरण शीघ्र भेजा जाएगा।
जो साथी परिवार सहित सहभागिता करने के इच्छुक हैं। उन्हें आवास की व्यवस्था स्वयं करनी है। रियायती दर पर आवास के लिए होटलों के नंबर दिए जा सकते हैं। उदय किरौला संपादक व बालप्रहरी सचिव बालसाहित्य संस्थान ने कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति से संगोष्ठी को एक नई दिशा मिलेगी, ऐसा हमारा मानना है। आपकी सहमति की प्रतीक्षा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए (उदय किरौला) संपादक बालप्रहरी व सचिव बालसाहित्य संस्थान दरबारीनगर अल्मोड़ा उत्तराखंड
मोबाइल 9412162950
वेबसाइड www.balprahri.com
ई मेल balprahri@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।