बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा, द्वारा बालसाहित्य सम्मान 2025 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित
जून, 2025 में उत्तराखंड में होगा भव्य समारोह
अल्मोड़ा,(उदय किरौला)।
बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा, बालसाहित्य सम्मान 2025 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। सम्मान हेतु चयनित 10 साहित्यकारों को जून, 2025 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोष्ठी में उपस्थित होने पर 2100/ रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा। लोरी, शिशु गीत, बाल गीत, बाल कविता, बाल कहानी, बाल उपन्यास, बाल जीवनी, यात्रा वृतांत,संस्मरण, बाल एकांकी, आदि विधाओं पर पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक साहित्यकार 2022 से 2024 तक प्रकाशित बालसाहित्य पुस्तकों की 3-3 प्रतियां, अपना फोटो व बॉयोडॉटा सहित सचिव बालसाहित्य संस्थान दरबारीनगर, अल्मोड़ा,उत्तराखंड-263601 के पते पर पंजीकृत डाक अथवा कोरियर से 01 अप्रैल, 2025 तक भिजवा सकते हैं। अलग-अलग विधाओं की पुस्तकों का चयन तथा सम्मान कम किए जाने या बढ़ाने का अधिकार संस्थान द्वारा गठित पैनल को होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 9412162950 से संपर्क किया जा सकता है।
*पुष्पलता जोशी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता 2025*
पुष्पलता जोशी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता 2025 (पूर्व उप शिक्षा निदेशक स्व. विपिन चंद्र जोशी, त. जोशीखोला, अल्मोड़ा द्वारा अपनी पत्नी स्व. पुष्पलता जोशी की स्मृति में स्थापित) के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां महिला रचनाकारों से आमंत्रित की जाती हैं। प्रविष्टि के तहत बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने विषयक अथवा बालिका शिक्षा पर आधारित एक बाल कहानी तीन प्रतियों में साफ-साफ लेख अथवा टाइप करवा कर भेजी जानी हैं। अधिकतम शब्द सीमा 800 शब्द तक होनी है। रचना पर अपना नाम व पता नहीं लिखा जाना है। चयनित तीन कहानियों में से प्रत्येक को 1000 रुपए की धनराशि दी/भेजी जाएगी। चयनित रचनाकारों को बालप्रहरी/बालसाहित्य संस्थान द्वारा जून माह में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित होने पर नकद धनराशि, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित न होने पर धनराशि डाक के पते पर चैक से भेज दी जाएगी। चयनित कहानियों को बालप्रहरी में प्रकाशित करने का अधिकार बालप्रहरी/बालसाहित्य संस्थान को होगा। अन्य रचनाकार रचनाओं के साथ यदि बालप्रहरी में प्रकाशित करने की सहमति भेजते हैं तो प्रकाशन योग्य बाल कहानी को भी बालप्रहरी में प्रकाशित किया जाएगा। निवेदन है कि कहानी के चयन होने तक रचना को अन्यत्र प्रकाशन हेतु न भेजें। रचना के चयन का अधिकार बालसाहित्य संस्थान द्वारा गठित पैनल को होगा। कहानी के साथ भेजे गए पत्र में कहानी का नाम ,मौलिक एवं अप्रकाशित होने का प्रमाण पत्र, अपना बॉयोडाटा व रंगीन फोटो 1 अप्रैल, 2025 तक सचिव बालसाहित्य संस्थान दरबारीनगर, अल्मोड़ा, उत्तराखंड 263601 के पते पर पंजीकृत डाक अथवा कोरियर से भिजवाएं।
*गंगा अधिकारी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता 2025*
गंगा अधिकारी स्मृति बाल कहानी प्रतियोगिता 2025 (किशोर न्याय बोर्ड अल्मोड़ा के पूर्व सदस्य, शिक्षाविद् एवं बालप्रहरी के संरक्षक श्री के.पी.एस.अधिकारी निवासी पूजाखेत,द्वाराहाट,अल्मोड़ा द्वारा अपनी पत्नी स्व. गंगा अधिकारी जी की स्मृति में प्रायोजित) के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। प्रविष्टि के तहत बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने विषयक एक बाल कहानी तीन प्रतियों में साफ-साफ लेख अथवा टाइप करवा कर भेजी जानी हैं। अधिकतम शब्द सीमा 800 शब्द तक होनी है। रचना पर अपना नाम व पता नहीं लिखा जाना है। चयनित प्रथम तीन कहानियों पर क्रमशः 2500, 1500 तथा 1100 रुपए की धनराशि दी जाएगी। पांच अन्य श्रेष्ठ कहानियों पर एक-एक हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। चयनित रचनाकारों को बालप्रहरी/बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा जून, 2025 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित होने पर नकद धनराशि, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित न होने पर धनराशि डाक के पते पर चैक से भेज दी जाएगी। चयनित कहानियों को बालप्रहरी में प्रकाशित करने का अधिकार बालप्रहरी/ बालसाहित्य संस्थान को होगा। अन्य रचनाकार रचनाओं के साथ यदि बालप्रहरी में प्रकाशित करने की सहमति भेजते हैं तो प्रकाशन योग्य बाल कहानी को भी बालप्रहरी में प्रकाशित किया जाएगा। निवेदन है कि कहानी के चयन होने तक रचना को अन्यत्र प्रकाशन हेतु न भेजें। रचना के चयन का अधिकार बालसाहित्य संस्थान द्वारा गठित पैनल को होगा। कहानी के साथ भेजे गए पत्र में कहानी का नाम, मौलिक एवं अप्रकाशित होने का प्रमाण पत्र, अपना बॉयोडाटा व रंगीन फोटो 1अप्रैल, 2025 तक सचिव बालसाहित्य संस्थान दरबारीनगर, अल्मोड़ा, उत्तराखंड 263601 के पते पर पंजीकृत डाक अथवा कोरियर से भिजवाएं।
*उपर्युक्त तीनों प्रविष्टियां एक ही लिफाफे में एक साथ भेजी जा सकती हैं।* अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412162950 पर संपर्क किया जा सकता है।
उदय किरौला
संपादक बालप्रहरी
सचिव बालसाहित्य संस्थान
दरबारीनगर अल्मोड़ा
उत्तराखंड-263601
मोबाइल 9412162950
वेबसाइड www.balprahri.com
ई मेल balprahri@gmail.com
बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा, द्वारा बालसाहित्य सम्मान 2025 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित

Leave a comment
Leave a comment