वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट।
सोजत में CGIF (चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन) के दसवें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं आगामी 9 अप्रैल बुधवार को पारस रिसॉर्ट, सोजत रोड मार्ग पर यह अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर अनोपसिंह लखावत एवं निधि लखावत ने बताया कि इस विशेष अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें CGIF सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, CGIF पदाधिकारी बैठक और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ शामिल हैं।
संस्था के इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विकास और एकता को बढ़ावा देने के लिए चर्चाएँ और विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे: ओम प्रकाश उज्जवल, जोनल अध्यक्ष, CGIF राजस्थान जोन, अनोप सिंह लखावत, ग्लोबल अध्यक्ष CGIF सोशल इकोनॉमिक फॉर्म, डॉ. रघुवीर सिंह रतनू, उपाध्यक्ष CGIF राजस्थान जोन, सरदार सिंह सान्दू, महासचिव CGIF राजस्थान जोन, महिपाल सिंह जय सिंह लखावत,
जिलाध्यक्ष CGIF पाली, निधि पुत्री अनोपसिंह लखावत और समस्त लखावत परिवार, ठि. रेन्दड़ी (सोजत) द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि समाज सेवी एवं भामाशाह अनोपसिंह लखावत सोजत महोत्सव समिति के संयोजक होने के साथ क ई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए रहें हैं तथा पर्यावरण परिंडा अभियान, वृक्षारोपण,शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भी समर्पित भाव से जुटे रहें हैं एवं निधि लखावत बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण तथा रचनात्मक कार्यों से जुड़ी हुई रहीं हैं।
यह आयोजन समाज के हित में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और CGIF के पदाधिकारी समाज के विकास के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा देंगे।