सोजत सिटी {गजेंद्र गहलोत}.राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित नैब स्किल कौशल प्रशिक्षण योजनंातर्गत नगरपालिका के पीछे ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कम हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के तहत आयोजित ब्यूटी प्रशिक्षण शिविर में ब्यूटी प्रशिक्षकों ने उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को ब्यूटी टिप्स बताते हुए उपयोगी जानकारी दी जहां संस्था अध्यक्ष बलवंत भाटी, संस्था समन्वयक विजय लक्ष्मी (रितु) सहित सहित कई जने मौजूद थे। संस्थाध्यक्ष भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं काे भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। संस्था द्वारा रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता हैं। नगर में साठ दिनों का प्रशिक्षण जारी हैं जिसमें ब्यूटी प्रशिक्षक हिमांशी एवं तनुश्री द्वारा कुल तीस महिलाओं को ब्युटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में बालिकाओं, महिलाओं ने अनुशासन कायम रखते हुए निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण लेते हुए पार्लर की बारीकियां भी सीखी। वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं, बालिकाओं को ब्यूटी टुल किट का वितरण किया गया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। नाबार्ड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे शिक्षा एवं बुनियादी कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत सोजत में ब्यूटी पार्लर का कोर्स मई तक चलाया जाएगा। इस मौके वक्ताओं ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होगी। वही ब्यूटीशियन एक्सपर्ट्स द्वारा त्वचा, बाल और नाखूनों की संरचना, कार्यप्रणाली और उनकी देखभाल के तरीके, हेयरस्टाइलिंग, मेकअप, फेशियल, हेयर रिमूवल, मैनीक्योर और पेडीक्योर जैसे सौंदर्य उपचार प्रदान करने आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं ब्यूटी से संबंधित बहुपयोगी जानकारी दी गई। साथ ही हेयरस्टाइलिंग, त्वचा देखभाल उपचार, मेकअप एप्लीकेशन, नाखूनों की देखभाल आदि में व्यावहारिक अनुभव भी साझा किए गए। रितु मेडम ने बताया कि महिलाएं उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर, मेकअप स्टूडियो, और अन्य सौंदर्य संबंधित व्यवसायों में काम करने के योग्य हो सकेगी। संस्था समन्वयक विजय लक्ष्मी ने बताया कि इस बेच के समाप्त होने के तीन दिवस के पश्चात आगामी बेच शुरू होगा।
संलग्न फोटो – गजेंद्र गहलोत।
